- Votes:
जब सामने तुम Lyrics Translations:
transliterationasha bhosle - जब सामने तुम lyrics
आइना देख के बोले यह सँवारने वाले
अब तो बे -मौत मरेंगे मेरे मरने वाले देखके तुमको होश में आना भूल गए
याद रहे तुम औ ज़माना भूल गए जब सामने तुम
जब सामने तुम , आ जाते हो
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता हा i, कुछ खो जाता है
क्या जानिये क्या हो जाता है चाहा था यह कहेंगे
सोचा था सोचा था वो कहेंगे
आये वोह सामने तो , कुछ भी न कह सके
बस देखा के उन्हें हम. देख कर तुझको यकीन होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है हो जब सामने तुम , आ जाते होasha bhosle - जब सामने तुम - http://motolyrics.com/asha-bhosle/_336bbfc-lyrics.html
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है , कुछ खो जाता हा i
क्या जानीय क्या हो जाता है आ कर चले न जाना , ऐसे नहीं सताना
दे कर हंसी लबों को , आँखों को मत रुलाना
देना न बेक़रारी दिल का करार बन के
यादों में खो न जाना तुम इंतज़ार बन के , इंतज़ार बन के भूल कर तुमको न जी पाएंगे
साथ तुम होगी जहाँ जायेंगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आयेंगे जब सामने तुम हां हां जब सामने तुम , आ जाते हो
क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है , कुछ खो जाता है
क्या जानिये क्या हो जाता है