- Votes:
- See also:
Lucky Ali - हैरत lyrics
refrain:
धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज राहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान पे छींटे पड़े हो बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी बह रही है इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है शाम थी कोई जो नूर आ गया यहाँ
हो गई है सुबह
रात का नाम-ओ-निशान तक नहीं कहींLucky Ali - हैरत - http://motolyrics.com/lucky-ali/_7e15c7e-lyrics.html
है सेहर हर जगह
खोई खोई ख़्वाबों में छुपी छुपी ख़्वाहिशें
नरम से रेत पे गीली गीली बारिशें
लिपटा हूँ राहों में
राहों की बाहों में है
अब मेरी जगह
कल पे छा गया धुआं
यह जो पल नया हुआ
हो गई शुरू नई दास्तान (refrain)