- Votes:
- See also:
Lucky Ali - Ahista Ahista lyrics
आहिस्ता आहिस्ता मुझे यक़ीन हो गया
आहिस्ता आहिस्ता यह दिल कहीं खो गया यूँ गिरा गिरा है चाँद या
तेरी है रौशनी
यूँ उड़ी उड़ी सी है ज़मीं
आहिस्ता हुआ यह पहली बार
मुझे हो गया है प्यार देख लूँ यह ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आके यह कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी
सोची क्या बात है
यह आँखों से तू धीरे से सुनेगाLucky Ali - Ahista Ahista - http://motolyrics.com/lucky-ali/ahista-ahista-lyrics.html
क्यों न रोक लूँ मैं यह दिन यहीं किसीसे भी न
कहेंगे हम न
यहीं पे खो जाएँगे मुझसे इक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आके मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर इक कल मिला फूलों का हम न
लेके बिछाऊँगा
ख़्वाबों में खो जाएँगे